¡Sorpréndeme!

UP विधानसभा के Speaker सतीश महाना ने दी नवनिर्वाचित विधायकों को सलाह

2024-11-29 0 Dailymotion

लखनऊ – यूपी विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना ने नवनिर्वाचित विधायकों शपथ दिलाते हुए विधायकों से कहा कि विधानसभा में मुझे आपकी परफॉर्मेंस चाहिए। पहले कई टर्म निकल जाते थे लेकिन कोई कुछ नहीं बोलता था। उन्होंने विधायकों से कहा कि आपकी विधानसभा की परफॉर्मेंस जनता के बीच जाएगी और ये आपके पास भी जनता के बीच जाने का एक शानदार मौका होगा।

#LUCKNOW #SATISHMAHANA #UP #MLA