¡Sorpréndeme!

Dharmendra Pradhan का Rahul Gandhi पर हमला

2024-11-29 2 Dailymotion

भुवनेश्वर – केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस, राहुल गांधी और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष कांग्रेस पार्टी और उनके प्रमुख परिवार को खुश करने के लिए एक ही काम पर लगा है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम रहा है जनादेश का अपमान करना और संविधान को नहीं मानना। लोगों ने हरियाणा में, महाराष्ट्र में इनको वोट नहीं दिया। जम्मू-कश्मीर में ये खत्म हो गए हैं। राहुल गांधी संविधान को नहीं मानते हैं। कामकाज रूकवाने की मंशा बहुत निंदनीय है और ये लोग अपनी मंशा में कभी कामयाब नहीं होंगे।

#DHARMENDRAPRADHAN #RAHULGANDHI #CONGRESS #CONSTITUTION #OPPOSITION #GANDHIFAMILY