यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने संभल हिंसा को लेकर सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये हिंसा बीजेपी को वोट देने वाले और बीजेपी को वोट न देने वालों को बीच हुई है।
रामगोपाल यादव के बयान पर ओपी राजभर ने हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार में 815 दंगे हुए थे तब वो लोग भूल गए थे क्या ?
विपक्ष के ईवीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने पहले ही बोला था चुनाव के बाद यह लोग ईवीएम का रोना रोएंगे । सपा-कांग्रेस जहां-जहां सीटें जीती हैं, वहां पर ईवीएम क्यों नहीं खराब हुआ ?
पी चिदंबरम की ईवीएम को लेकर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता ही जब ये बोल रहे हैं तो सोच लीजिए। पी चिदंबरम उन कुछ लोगों में हैं जो सच बोलते हैं।
यूपी कॉलेज को वक्फ बोर्ड द्वारा भेजी गई नोटिस पर ओपी राजभर ने कहा कि अब कानून में संशोधन होने जा रहा है अगर उनकी जमीन होगी तो उनको मिलेगी,अगर नहीं होगी तो नहीं मिलेगी।
#OPRAJBHAR #CONGRESS #SAMBHAL #SP #AKHILESHYADAV #PCHIDAMBARAM #UPCOLLEGE