¡Sorpréndeme!

Chirag Paswan ने विपक्ष से अपनी सरकार में Bihar को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने पर पूछा सवाल

2024-11-28 6 Dailymotion

पटना: विपक्ष द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “जब इनके समर्थन वाली सरकार थी तो उस वक्त बिहार को क्यों विशेष राज्य का दर्जा दिलाया गया? क्यों उस वक्त जातिगत जनगणना की गई? आज जिस तरीके से कांग्रेस और राहुल गांधी देश में घुम-घुम कर बोलते हैं की जातिगत जनगणना होनी चाहिए तो केंद्र में सबसे ज्यादा समय तक उनकी ही सरकार रही है तो उस समय जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई गई? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से ठिक 10 साल पहले तक लगातार मनमोहन सिंह के नेतृत्व में इनकी सरकार रही तब क्यों नहीं कराया गया लेकिन सत्ता में आते ही इनकी भाषा बदल जाती है।” वहीं राबड़ी देवी के द्वारा मिथिला राज्य की मांग पर चिराग पासवान ने कहा कि मेरी लड़ाई बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की है जिसमें बिहारीयों को एकजुट करना है हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं एक हैं तो सेफ हैं। ये लोगो सिर्फ बांट बांट कर अभी राजनीतिक लाभ उठाते रहे हैं। यह बांटने की राजनीति की सोच है।

#ChiragPaswan #opposition #RJD #JDU #Congress #INDIAlliance #Bihargovernment #Bihar #castecensus #RahulGandhi #BiharPolitics