¡Sorpréndeme!

Chinmoy Krishna Das मामले में Devkinandan Thakur ने हिंदुओं से एकजुट होने का किया आग्रह

2024-11-28 6 Dailymotion

मथुरा, यूपी: पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की घटना पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, "बांग्लादेश में क्या हो रहा है, देखिए, वहां इस्कॉन के पुजारी ने हिंदुओं से उनकी सुरक्षा के लिए एकजुट होने का आग्रह किया, उस व्यक्ति को जेल में डाल दिया गया और यहां तक कि अदालत में भी उसे जमानत देने से इनकार कर दिया गया। बांग्लादेश में इस्कॉन को आतंकवादियों का गढ़ बताया जा रहा है। हिंदुओं के लिए आवाज उठाने वालों को पीटा जा रहा है, उनके घरों पर हमला किया जा रहा है और आगजनी की जा रही है। हमें कब तक ऐसी घटनाओं पर चुप रहना होगा? हम जो सनातन बोर्ड की मांग रहे हैं वो इसलिए कर रहे हैं।"

#Mathura #UP #ChinmoyKrishnaDas #DevkinandanThakur #ISKCONpriest #Bangladesh #Hindus