¡Sorpréndeme!

Vishwanath Bhoir ने Eknath Shinde को फिर से CM बनाने की उठाई मांग

2024-11-28 5 Dailymotion

महाराष्ट्र: शिवसेना नेता विश्वनाथ भोईर ने महाराष्ट्र के सीएम फेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस तरह से महायुति ने महाराष्ट्र विधानसभा में सीटें हासिल की हैं और सभी विधायक महायुति से चुने गए हैं, उसे देखते हुए यह देखा जाना चाहिए कि एकनाथ शिंदे को फिर से सीएम नियुक्त किया जाए। महाराष्ट्र को एकनाथ शिंदे जी की मुख्यमंत्री के तौर पर जरूरत है। जनता भी यही चाहती है कि वह ही फिर से मुख्यमंत्री बने और महाराष्ट्र को विकास की राह पर आगे ले जाएं।

#maharashtra #maharashtracm #eknathshinde #mahayuti #mva #maharashtraeelection #electionresult #mla #electionnews