¡Sorpréndeme!

Acharya Pramod Krishnam ने Sambhal दंगे के लिए Akhilesh Yadav के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

2024-11-27 22 Dailymotion

मथुरा: पुलिस द्वारा संभल में मामले उद्रवियों की पहचान की गई है उसे लेकर कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “अदालत के फैसले का सम्मान करना चाहिए, अदालत के फैसले का सम्मान करते तो ये नौबत नहीं आती, पुलिस प्रशान के ऊपर हमला हुआ है, ये एक सोची समझी साज़िश थी, ये एक बहुत बड़ी कांस्पीरेसी थी। कुछ लोग संभल को दंगो की आग में झोकना चाहते थे। समाजवादी पार्टी के कुछ नेता उन्होंने दंगा करने वालो का साथ दिया। अखिलेश यादव बड़े नेता रहे है उन्होंने दंगा करने वालों का साथ दिया और वो अभी भी लगातार दंगा करने वालों का साथ दे रहे हैं। अखिलेश यादव बहुत बड़े नेता हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और वो दंगा करने वालों के साथ खड़े हैं यह अच्छी बात नहीं है।

#AcharyaPramodKrishnam #AkhileshYadav #riotsinSambhal #Sambhal #SamajwadiParty