¡Sorpréndeme!

Satna News: खाद न मिलने से नाराज किसानों ने किया सड़क जाम; जानिए जिले में कब पहुंचेगी डीएपी

2024-11-27 37 Dailymotion

MP DAP Problem: मध्य प्रदेश में डीएपी खाद को लेकर किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए हैं। सतना से लेकर मैहर, रीवा समेत कई जिलों का यही हाल है। खेतों में रबी की फसल की बुआई होने ही लेकिन किसानों को खाद तक नहीं मिल पा रही है। खाद के लिए किसान रात से ही लंबी लाइन लगाने को मजबूर हैं। लेकिन फिर फिर उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है।


~HT.95~