दिल्ली: आयुष्मान योजना पर कोर्ट में हुए घटनाक्रम पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान योजना देशभर के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करने वाली योजना है, जिसके तहत हर परिवार को किसी भी निजी या सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए सालाना पांच लाख रुपये की मदद दी जाती है। यह योजना पूरे भारत में लागू है, लेकिन दिल्ली में इसे लागू नहीं किया गया। क्यों? क्योंकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों के लिए कोई बदलाव नहीं चाहती। इसके जवाब में दिल्ली के सभी सातों सांसदों ने दिल्ली हाईकोर्ट में जाकर याचिका दायर की, जिसमें मांग की गई कि इस योजना का लाभ दिल्ली के लोगों को भी मिले। आज माननीय जज ने याचिका स्वीकार कर ली और मामले की सुनवाई शुरू कर दी।"
#AyushmanYojana #Delhi #BJPPresident #VirendraSachdeva #Ayushmanscheme #PMNarendraModi #Delhigovernment #ArvindKejriwal #Delhi #DelhiHighCourt