महाराष्ट्र: शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह राजनीतिक प्रक्रिया है और लोगों को भी इसको इसी तरह से देखना चाहिए। वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति की जीत पर नए मंत्रिमंडल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल इस विषय पर चर्चा हो रही है। तीनों पार्टी ने वरिष्ठ नेता इसका निर्णय करेंगे। साथ ही मनीषा कायंदे ने अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को निशाना बनाकर राहुल गांधी और उनका गिरोह सिर्फ मोदी जी को बदनाम करने और भड़काने के लिए ऐसा कर रहा है। शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले का भी विरोध किया।
#adani #adanigroup #hindenburg #allegation #uscourt #iskcon #hindu #bagladesh #rahulgandhi #congress #pmmodi #india #ambani #businessman #maharashtra #maharashtraelection #shivsena #mahayuti