¡Sorpréndeme!

Jagadguru Kripalu Ji Maharaj Daughters: कृपालु जी महाराज के घर में कितने सदस्य, कौन क्या करते हैं?

2024-11-26 166 Dailymotion

कृष्ण नगरी मथुरा के निकट वृंदावन में प्रेम मंदिर कृपालु महाराज ने बनवाया. 11 साल में करीब 100 करोड़ की लागत ये मंदिर बना. इसमें इटैलियन मार्बल का इस्तेमाल किया गया. प्रेम मंदिर को यूपी और राजस्थान के हजारों शिल्पकारों ने कड़ी मेहनत से तैयार किया. आज यह ताजमहल की तरह मोहब्बत के दीवानों के लिए प्रेम का सबसे बड़ा प्रतीक है. जगद्गुरु कृपालु जी महाराज ने वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी 2001 को प्रेम मंदिर का भूमि पूजन किया था. 11 साल बाद 17 फरवरी 2012 वैलेंटाइन वीक में यह मंदिर खोला गया.
~HT.97~GR.344~ED.118~