धौलपुर/राजस्थान: धौलपुर में प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना के तहत मंगलवार को बिजली घर परिसर में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला कलेक्टर श्री निधि बी.टी. और भरतपुर ज़ोन के मुख्य अभियंता उमेश गुप्ता ने किया। इस शिविर में 40 लोगों ने सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने के लिए आवेदन किए। शिविर के दौरान उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर योजना की जानकारी प्राप्त की। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता आर.के. वर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि ईंधन की बचत और पर्यावरण संरक्षण के लिए केंद्र सरकार नागरिकों को सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि कोयले की खपत को कम करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए सोलर पैनल बेहद उपयोगी हैं। सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत पूरे देश में एक साल के भीतर एक करोड़ लोगों को सोलर पैनल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में विभिन्न जिलों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
#PMSuryagharYojana #SolarEnergy #EnvironmentProtection #GreenIndia #CleanEnergy