दिल्ली: भारत के संविधान को अंगीकार किए जाने का यह 75वां वर्ष है। मंगलवार को संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे हुए हैं. इस अवसर पर संविधान दिवस का एक विशेष कार्यक्रम संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हम लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण अवसर को याद कर रहे हैं, और हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आज मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की बरसी है। मैं इस हमले में अपनी जान गंवाने वालों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
#ConstitutionDay #75YearsOfConstitution #PMModi #IndianDemocracy #SamvidhanDiwas