दिल्ली: भारत के संविधान को अंगीकार किए जाने का यह 75वां वर्ष है। मंगलवार को संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे हुए हैं। इस अवसर पर संविधान दिवस का एक विशेष कार्यक्रम संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, जैसा कि आप सभी जानते हैं, हमारे संविधान की मूल प्रति में भगवान श्री राम, माता सीता, हनुमान जी, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, गुरु गोविंद सिंह जी और कई अन्य लोगों की तस्वीरें भी हैं।
#ConstitutionDay #75YearsOfConstitution #PMModi #IndianDemocracy #SamvidhanDiwas