संभल, उत्तर प्रदेश : संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने संभल विधायक महमूद इकबाल के बेटे सोहेल इकबाल को भी आरोपी बनाया है। IANS के साथ बातचीत में सोहेल इकबाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, "मैं बेकसूर हूं। मैं मौके पर नहीं था, न मेरा कोई फोटो या वीडियो है, न ही मैंने ऐसा कोई बयान दिया...।"
देखिए अपने ऊपर लगे आरोपों पर उन्होंने क्या कहा...
#SambhalViolence #Sambhal #UP #SohailIqbal #SambhalRiots #SambhalCase #MehmoodIqbal #UPNews