उत्तर प्रदेश: यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ में आयोजित 'संविधान की उद्देशिका का पाठन' कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में ब्रजेश पाठक ने कहा कि संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सुरेश खन्ना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में संविधान और भारत के लोगों के लिए इसके महत्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में सांसदों, विधायकों और नगर निगम के अधिकारियों सहित विभिन्न राजनीतिक नेताओं ने भी भाग लिया। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक नागरिक के लिए न्याय, समानता और अवसर सुनिश्चित करने में संविधान के महत्व पर जोर दिया।
#constitutionday #samvidhan #samvidhandiwas #pmmodi #bjp #india #viksitbharat #yogiadityanath #cmyogi #uttarpradesh #lucknow