¡Sorpréndeme!

राठ में खाद न मिलने पर किसानों का हंगामा, SDM और मंडी सचिव पर पथराव

2024-11-26 0 Dailymotion

हमीरपुर की राठ तहसील में किसानों का गुस्सा खाद न मिलने पर फूट पड़ा। नवीन गल्ला मंडी में खाद वितरण के दौरान हजारों किसानों की भीड़ जमा हुई और SDM राठ तथा PCF मंडी सचिव पर पथराव कर दिया। इस दौरान अधिकारी बाल-बाल बचे। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। किसानों को खाद न मिलने की यह समस्या पूरे जनपद में विकराल रूप ले चुकी है। इस वीडियो में जानिए इस घटना के हर पहलू को विस्तार से।

👉 मुख्य बिंदु:

राठ तहसील में किसानों का आक्रोश।
नवीन गल्ला मंडी में पथराव।
SDM और मंडी सचिव पर हमला।
जनपद में खाद संकट के कारण।
प्रशासन का बयान।
📢 देखें, शेयर करें और सब्सक्राइब करें: [यूपी ताजा न्यूज (UPTAAZANEWS)]