नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम में वैश्विक सहकारिता सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान मोदी ने कहा, भारत अपने भविष्य के विकास में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका देखता है। इसलिए, हाल के वर्षों में, हमने संपूर्ण सहकारी पारिस्थितिकी तंत्र को बदलने पर ध्यान केंद्रित किया है। भारत ने कई सुधार पेश किए हैं। हमारा उद्देश्य सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय बनाना है। इसे प्राप्त करने के लिए, भारत सरकार ने एक अलग सहकारिता मंत्रालय बनाया, और सहकारी समितियों को बहुउद्देशीय बनाने के लिए नए मॉडल विकसित किए गए।
#GlobalCooperation #PMModi #IndiaMandapam #CooperativeSummit #BhutanIndia