नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम में वैश्विक सहकारिता सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान मोदी ने कहा, आज भारत में करीब 200,000 हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटीज हैं। हाल के वर्षों में हमने सहकारी बैंकिंग क्षेत्र को मजबूत किया है। वर्तमान में, देश भर के सहकारी बैंकों में करीब 12 ट्रिलियन रुपए जमा हैं। पहले ये बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दायरे से बाहर थे, लेकिन हमने इन्हें RBI के अधिकार क्षेत्र में ला दिया है। हमने प्रत्येक जमाकर्ता के लिए जमा बीमा कवर को भी बढ़ाकर पाँच लाख रुपए कर दिया है। सहकारी बैंकों में डिजिटल बैंकिंग का भी विस्तार किया गया है।
#GlobalCooperation #PMModi #IndiaMandapam #CooperativeSummit #BhutanIndia