मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की सरकार तो बन गई लेकिन मुंबादेवी की सीट से चुनावी लड़ रहीं शिवसेना प्रत्याशी शाइना एनसी चुनाव हार गईं। नतीजों को लेकर शाइना एनसी ने कहा कि ये एक सुनामी है क्योंकि हमने प्रगति की राजनीति की है। दूसरी तरफ महाविनाश अघाड़ी ने सिर्फ नकारात्मक टिप्पणी, नेगेटिव कॉमेंट्री, फॉल्स नेरेटिव। कहीं किसी महिला को माल बुलाया, आइटम बुलाया, बकरी बुलाया, कुत्ता तक वो पहुंच गए तो ये सब नेरेटिव लोग स्वीकार नहीं करते हैं। लाडकी बहना योजना का बहुत बड़ा लाभ हमें मिला। इसके अलावा विपक्ष का दर्जा हासिल करने के लिए जरूरी सीटों से कम संख्या महाविकास अघाड़ी की पार्टियों के पास होने पर शाइना ने कहा कि इतना अफसोस होता है कि प्रजातंत्र के इतिहास में विपक्ष का नेता तक नहीं है लेकिन जनता ने उनको जो मुंहतोड़ जवाब दिया है वो ये है कि फोकस ऑन विजन प्लान। इसके अलावा संजय राउत के ईवीएम को लेकर दिए बयान, संसद सत्र की शुरुआत पर भी शाइना एनसी ने प्रतिक्रिया जाहिर की।
#Shainanc #shivsena #Maharashtraelection #mahayuti #Sanjayraut #mahavikasaghadi