¡Sorpréndeme!

Sambhal violence और सदन की कार्यवाही को बाधित करने पर Jagdambika Pal की प्रतिक्रिया

2024-11-25 7 Dailymotion

दिल्ली: लोकसभा सांसद और बीजेपी नेता जगदम्बिका पाल ने संभल हिंसा पर कहा कि संभल में हुई घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? सर्वे टीम ने कोर्ट के आदेश पर काम किया। प्रशासन कोर्ट के निर्देशों का पालन कर रहा है, और अगर पुलिस और प्रशासन पर पथराव होता है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं संसदीय कामकाज पर उन्होंने कहा, "सदन चलाने की जिम्मेदारी सिर्फ सत्ता पक्ष की ही नहीं बल्कि विपक्ष की भी होती है। संसद चर्चा और विचार-विमर्श के लिए होती है। अगर महाराष्ट्र या हरियाणा में ईंडी गठबंधन चुनाव हार गई है, तो उन्हें सदन की कार्यवाही बाधित करके अपनी हताशा नहीं निकालनी चाहिए। इसके बजाय उन्हें जनादेश को शालीनता से स्वीकार करना चाहिए।"

#JagdambikaPal #Sambhalviolence #disruptionofHouseproceedings #Parliament #BJP #Maharashtra #Haryana #EVM #parliamentwintersession