¡Sorpréndeme!

हमारे Constitution की महत्वपूर्ण इकाई है Parliament और हमारे MPs: PM Modi

2024-11-25 41 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "यह बहुत उज्ज्वल अवसर है, और कल संविधान सदन में सब मिलकर संविधान के 75वें वर्ष के उत्सव की शुरुआत करेंगे। संविधान निर्माताओं ने संविधान का निर्माण करते समय एक एक बिंदु पर बहुत विस्तार से बहस की है और तब जाकर ऐसा उत्तम दस्तावेज हमें प्राप्त हुआ है। हमारे संविधान की महत्वपूर्ण इकाई हैं संसद और हमारे सांसद। पार्लियामेंट में स्वस्थ चर्चा हो, ज्यादा से ज्यादा लोग चर्चा में अपना योगदान दें। दुर्भाग्य से कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को भी मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंगबाजी से संसद को कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।"

#Constitution #Parliament #MPs #wintersessionofParliament #parliamentwintersession #PMNarendraModi #ParliamentSession #wintersession #PMModi