नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी के लिए यह एक ऐतिहासिक जीत है। हम सब कार्यकर्ता बहुत ज्यादा उत्साहित हैं और महाराष्ट्र समेत पूरे देश की जनता का धन्यवाद करते हैं। हमारी पार्टी की जो विचारधारा है, हमारे पास नेतृत्व के लिए एक से बढ़कर एक लोग हैं। इतिहास गवाह है कि हम दैत्यों और देवताओं को कैसे पहचानते हैं। जो महिलाओं की इज्जत उतारते हैं वो दैत्य होते हैं और जो महिलाओं को सम्मान देते हैं वो देवता होते हैं। दैत्यों का वही हुआ जो हमेशा होता है। उनकी हार हुई। सरेआम मेरा घर तोड़ा गया। गंदी-गंदी गालियां दी गईं। कहीं न कहीं उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी।"
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "उनको भी जनता से एक मजबूत जवाब मिला है कि ये देश बड़े बलिदानों से बना है। कुछ मूर्खों के इकट्ठे हो जाने से देश के टुकड़े नहीं हो सकते और हम होने भी नहीं देंगे।"
संभल मस्जिद विवाद पर उन्होंने कहा, "इससे हमें साफ-साफ देखने को मिल जाता है कि एक हैं तो सेफ हैं, बंटेंगे तो कटेंगे। आप देख सकते हैं कि किस तरह की परिस्थितियां हैं। हमारे देश में ऐसे क्षेत्र भी हैं जहां जाना ही प्रतिबंधित है शाम के बाद। मुझे लगता है कि हम सब को एकजुट होकर इसकी निंदा करनी चाहिए...।"
#Maharashtra #MaharashtraAssemblyElections2024 #MaharashtraElectionResult #BJP #KanganaRanaut