मन की बात के 116वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि 'ओरल हिस्ट्री प्रोजेक्ट' भी इस मिशन का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। मिशन के तहत, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने अपने अनुभव साझा किए हैं। लोगों ने अपनी जीवन शैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। भारत में भी इसी तरह का 'ओरल हिस्ट्री प्रोजेक्ट' चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत, इतिहास के जानकार लोग देश के विभाजन के दर्दनाक दौर से गुज़रने वाले लोगों के अनुभव एकत्र कर रहे हैं।
#mannkibaat #pmmodi #viksitbharat #116episode #narendramodi #bjp #oralhistoryproject #indianhistory #history #youngmind #india