लखनऊ : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और यूपी उपचुनाव में बीजेपी की जीत के बाद सीएम योगी ने कहा, "बीजेपी गठबंधन ने इस पूरे चुनाव में 52 फीसदी से अधिक वोट प्राप्त किए हैं। ऐसे ही महाराष्ट्र में 288 में से बीजेपी 131-132 सीटों पर आगे चल रही है। शिवसेना (शिंदे) 55 सीटों पर और एनसीपी (अजित पवार) 40 सीटों पर, कुल 226 सीटों पर अकेले महायुति गठबंधन विजयी हो रहा है। महा विकास अघाड़ी मात्र 49 सीट सीमित होकर रह गया है। यानी देश की जनता नकारात्मक और बांटने वाली राजनीति को पूरी तरह खारिज कर रही है। इसीलिए हम कह रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे...।"
#AssemblyElections2024 #AssemblyElectionsResult2024 #Maharashtra #UP #AssemblyByElections #BJP #YogiAdityanath #CMYogi