अमरावती – अमरावती में नवनीत राणा ने महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर कहा कि जो चित्र महाराष्ट्र में दिख रहा है जो राहुल गांधी ने लोकसभा के चुनाव में जो झूठा प्रचार किया था आज इसका पूरा भंडाफोड़ महायुति के सभी उम्मीदवारो ने किया है और हमारे महाराष्ट्र की जनता ने ये दिखा दिया है झूठ एक बार चलता है राहुल गांधी का झूठ बार बार नही चलता है देवेंद्र फडणवीस को जिस तरीके से विरोधियो ने घेरा था आज उस विरोधियो को महाराष्ट्र के लोगो ने ये उत्तर दिया जो महाराष्ट्र के हित में काम करेगा जनता महाराष्ट्र के उसके साथ रहेगी।
#MAHARASHTRA #MAHAYUTI #MVA #NAVNEETRANA #CONGRESS #RAHULGANDHI