दिल्ली: वायनाड के लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा बंपर वोटों से जीतने जा रही हैं। प्रियंका गांधी की इस जीत पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि प्रियंका की जो मेहनत रही है, जो भी लोगों की मुश्किलें हैं और जब भी उसमें वो शामिल हुई हैं ये देखकर लोगों ने जरूर प्रियंका को वोट दिया है और भारी बहुमत से जिताने का इरादा बनाया है। मुझे जरूर उम्मीद है कि ये रिकॉर्डतोड़ जीत होगी। वायनाड की जनता जरूर खुश होगी कि प्रियंका संसद में उनका प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रियंका बहुत मेहनती हैं, निडर हैं। वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रदर्शन पर वाड्रा ने कहा कि जैसे हरियाणा में सबको लग रहा था कि कांग्रेस की जीत होगी लेकिन नतीजे काफी अलग आए। यहां भी लोग हैरान हैं और ईवीएम पर शक करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर उतरने और काम करने की जरूरत है। इसके अलावा रॉबर्ट वाड्रा ने इस बातचीत में खुद के राजनीति में कदम रखने और राहुल गांधी से जुड़े सवालों पर भी प्रतिक्रिया दी।
#wayanadbyelection #priyankagandhivadra #robertvadra #congress #rahulgandhi #electionresult