¡Sorpréndeme!

सिविल अस्पताल में अब चीरफाड़ बिना हो रहा पथरी का इलाज

2024-11-22 58 Dailymotion

अहमदाबाद शहर के असारवा इलाके में स्थित सिविल अस्पताल में पिछले दो दिनों में 10 मरीजों की बिना किसी चीरफाड़ के पथरी के दर्द से राहत दे दी गई। दरअसल इन मरीजों का उपचार लिथोट्रिप्सी पद्धति से किया गया। इस पद्धति में किरणों का सहारा लिया जाता है। इससे पथरी टूट जाती है और फिर वह रुटीन प्रक्रिया से ही बाहर निकल जाती है। जिससे ऑपरेशन नहीं करना पड़ता है। इस पद्धति से तीन वर्ष से लेकर 89 वर्ष तक के 10 मरीजों का सफलता पूर्वक इलाज किया गया।