¡Sorpréndeme!

Loksabha 2024 के बाद खत्म हो गया है INDI Alliance – Shivsena

2024-11-22 2 Dailymotion

महाराष्ट्र – मुंबई में शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद इंडी गठबंधन खत्म हो गया है। केजरीवाल के 11 उम्मीदवारों की घोषणा पर उन्होंने कहा कि जब गठबंधन है ही नहीं तो सभी चुनाव लड़ रहे हैं। केजरीवाल की रेवड़ी पर चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि हर सरकार जनता को मदद करती है,पिछड़े समाज को कुछ ना कुछ देती है। अगर केजरीवाल इसको रेवड़ी बोलते है तो ये उनकी सोच है क्योंकि अगर वो करें तो ये काम होता है और कोई और करे तो ये रेवड़ी बोलते हैं तो ये ठीक नहीं है।

#MAHARASHTRA #MUMBAI #DELHI #ARVINDKEJRIWAL #REWADIPE CHARCHA #AAP