अखनूर, जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोवाल के अश्विनी कुमार ने स्ट्रॉबेरी की खेती करके अपनी आय दोगुनी कर ली है, जिससे अब वो अन्य किसानों को भी प्रेरित हो रहे हैं। किसान अश्विनी कुमार ने बताया, "पहले हम बाजरा, गेहूं और ज्वार जैसी फसलें उगाते थे, लेकिन हमें इससे ज्यादा फायदा नहीं होता था। इस बार हमने विभाग से सुझाव लिया, जिसने कैंप लगाकर हमें स्ट्रॉबेरी की खेती करने की सलाह दी। पिछली बार हमने डेमो के तौर पर स्ट्रॉबेरी लगाई थी और हमें करीब ₹30,000 से ₹35,000 का मुनाफा हुआ था। विभाग की ओर से मिलने वाली सब्सिडी से पूरा खर्चा निकल गया था।" खौर के बागवानी विकास अधिकारी अमित सराफ ने कहा कि हम तारोटी गांव में खड़े हैं, जहां सभी किसान अब स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं। हमने लोगों को स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू करने में मदद करने के लिए शिविर आयोजित किए, और हम अभी भी ये शिविर आयोजित कर रहे हैं। पिछले साल, जब हमने पहली बार शिविर आयोजित किए थे, तो कई लोगों ने सोचा था कि स्ट्रॉबेरी की खेती यहां काम नहीं करेगी।
#latestnews #farmer #hindinews #ians