¡Sorpréndeme!

मिलीभगत के खेल में अवैध रूप से खनन कर पविहन करने का बढ़ा काला कारोबार

2024-11-21 77 Dailymotion

-अवैध रूप से बजरी खनन के साथ ही अन्य खनिज पदार्थों का चल रहे गोरखधंधे से सरकार को प्रतिदिन लाखों के राजस्व की लग रही चपत
-विभाग की ओर से अवैध खनन के लिए विशेष रूप से लगी पुलिस टीम के बाद भी नहीं बदले हालात
-डेगाना, हरसोर, गोटन, झिटिया, आलनियावास आदि मार्गों के के अलावा रियाबड़ी में पुलिस चौकी, मेड़ता थाना, पादुकला, थांवला, डिप्टी ऑफिस मेड़ता, जसनगर पुलिस चौकी क्षेत्र से दो सौ से ज्यादा की संख्या में गुजर रहे अवैध रूप बजरी एवं अन्य खनिज पदार्थोंं से लदे रोजाना गुजर रहे सैंकड़ों की संख्या में वाहन