¡Sorpréndeme!

Chirag Paswan ने 23 तारीख को Maharashtra और Jharkhand में Government बनाने का किया दावा

2024-11-21 25 Dailymotion

पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "एग्जिट पोल अंतिम शब्द नहीं है, वास्तविक परिणाम खुद ही सब कुछ बोलेंगे। आप देखेंगे कि भारत को एक महत्वपूर्ण बढ़त का अनुभव होगा। हम एक निर्णायक जीत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं, और इसमें कोई संदेह नहीं है। हमने चुनाव प्रचार के लिए झारखंड का दौरा किया। हम चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र गए। हमने दोनों जगहों पर लोगों से बातचीत की। उसके आधार पर, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जब 23 तारीख को नतीजे घोषित किए जाएंगे, तो झारखंड के लोगों ने बदलाव के लिए अपना मन बना लिया है।" कल शिक्षकों के नियुक्ति पत्र बांटने पर आरजेडी और तेजस्वी यादव के क्रेडिट लेने के सवाल पर चिराग पासवान ने तंज करते हुए कहा कि सब उन्हीं का नेतृत्व में हुआ है। वहीं पशुपति पारस के एनडीए से अलग होने पर चिराग पासवान ने कहा, "अलग होने का मतलब है पहले किसी चीज का हिस्सा होना। वो एनडीए का हिस्सा कब थे? वो लोकसभा चुनाव के दौरान भी इसका हिस्सा नहीं थे। विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनकी गिनती नहीं की गई। अलग होना तब होता है जब आप किसी चीज का हिस्सा होते हैं, लेकिन वो कभी एनडीए का हिस्सा नहीं थे।"

#PashupatiParasseparating #Patna #Bihar #ChiragPaswan #LokSabhaelections #Maharashtra #Jharkhand #exitpoll #NDAgovernment #BJP