लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा और इस दौरान दो देशों द्वारा उन्हें सर्वोच्च सम्मान दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बारबाडोस, गुयाना इन दो देशों ने प्रधानमंत्री जी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। वहीं डोमिनिका ने भी यह घोषित किया है कि वो अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देंगे। ये वो देश हैं जिन्हें हम क्रिकेट में वेस्टइंडीज कहते हैं इनका भारत के साथ गहरा संबंध है। इस प्रकार हमारे प्रधानमंत्री अब 19 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले विश्व के इकलौते नेता बन गए हैं। इस समय कूटनीतिक दक्षता और कूटनीतिक सामंजस्य द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नए युग का सूत्रपात किया है। वहीं महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दोनों राज्यों में बीजेपी और एनडीए और महाराष्ट्र में महायुति शानदार विजय की तरफ आगे बढ़ रही है। इसके अलावा हिमाचल और कर्नाटक के वित्तीय संकट पर उन्होंने कहा कि प्रशासन और वित्तीय दक्षता को लेकर कांग्रेस की तमाम सरकारें सवालों के घेरे में है। आप कर्नाटक में देख रहे हैं कि क्या स्थिति हो रही है।
#SudhanshuTrivedi #pmmodiguyanavisit #pmnarendramodi #Maharashtraelection #nda #congress