¡Sorpréndeme!

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र वोटिंग में बवाल, Sushilkumar Shinde ने किया निर्दलीय का समर्थन

2024-11-20 106 Dailymotion

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर है, बुधवार को मतदान वाले दिन ही बड़ा खेल हो गया. दरअसल, का के कद्दावर नेता सुशील कुमार शिंदे ने उद्धव के उम्मीदवार के साथ खेल कर दिया है. अपनी सांसद बेटी के साथ मतदान करने के बाद सुशील शिंदे ने कहा कि सोलापुर दक्षिण सीट पर हम निर्दलीय उम्मीदवार धर्मराज कराडी का समर्थन कर रहे हैं.

#SushilkumarShinde #UddhavThackeray #Maharashtra #maharashtraelection2024 #maharashtraelectionvoting #ajitpawar