¡Sorpréndeme!

बजरी से भरा एक ट्रोला जब्त

2024-11-20 103 Dailymotion

प्रतापगढ खनन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे एक ट्रेलर को जब्त किया है। ट्रेलर को कोतवाली थाने में खड़ा करवाया गया है। जिला खनन अधिकारी नवदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली की धरियावद की ओर से बजरी से भरा एक ट्रेलर आ रहा है। इस पर खनन विभाग की टीम लोहारिया रोड तिराहे पर पहुंची। जहां विभाग की टीम ने ट्रेलर को रुकवाया। इसमें बजरी भरी हुई थी। विभाग की टीम ने टेलर को थाने में खड़ा करवाया।