¡Sorpréndeme!

Shiv Sena उम्मीदवार Shaina NC ने प्रगति को चुनने के लिए vote डालने की अपील की

2024-11-20 1 Dailymotion

मुंबई: महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं जहां 288 सीटों के लिए 4,140 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं महाराष्ट्र की मुंबादेवी विधानसभा सीट पर शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी ने अपना वोट डाला। इस दौरान शाइना एनसी ने सभी से वोट डालने की अपील की, उन्होंने कहा, महायुति नेतृत्व में महाराष्ट्र में डेवलपमेंट की राजनीति दिखाई है उसे ध्यान में रखकर वोट डाले और तुष्टिकरण की राजनीति ना चुने सिर्फ प्रगति को चुने।

#MaharashtraAssemblyElection #Shivsena #NDA #BJP #Shinanc #maharashtra #Election2024