नई दिल्ली : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई नेता फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने सिनेमाघर पहुंचे। नड्डा के साथ दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, बीजेपी सांसद एवं दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा, सांसद अनिल बलूनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह, प्रदीप भंडारी समेत कई नेता मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने कहा, "यह फिल्म सच्चाई के आधार पर बनी है। यह गोधरा की घटना की सच्चाई बयान करती है। दुर्भाग्य यह है कि इस देश में सच्चाई को सामने आने में 22 साल लग गए। गोधरा कांड की सच्चाई को इस फिल्म ने बहुत अच्छे तरीके से दर्शाया है। मैं फिल्म के निर्माता-निर्देशक और सभी कलाकारों को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई...।"
#GodharaCase #GodharaIncident #JPNadda #TheSabarmatiReport #BJP #VirendraSachdeva #Delhi