लखनऊ – झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि किसी अस्पताल में अग्नि की कोई दुर्घटना न हो इसके लिए आज एक जीओ जारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों का ऑडिट दोबारा होगा। 24 घंटे एक फायर फाइटर स्टॉफ वार्ड में उपस्थित रहेगा, जो फायर उपकरणों को चलाने में ट्रेंड होगा। वार्ड में अस्थाई वायरिंग या एक्सटेंशन बोर्ड नही रखे जाएंगे। जितने वॉट की आवश्यकता होगी उसी के अनुरूप वायरिंग होगी। निजी अस्पतालों पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों से वो सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे।
#lucknow #brajeshpathak #jhansi #UPHEALTHSYSTEM #hospitals