¡Sorpréndeme!

Mallikarjun Kharge के बयान को RP Singh ने बताया जनता को उकसाने वाला

2024-11-18 1 Dailymotion

दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीजेपी और आरएसएस पर दिए गए बयान पर बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा, "राजनीति में इस प्रकार का जहर फैलाना कोई उनसे सीखे। कई बार इन्होंने कोशिश की है । यह सब करने की लोकतंत्र में वोट का अधिकार बड़ा है परंतु लोगों को उकसा रहे हैं, दंगा करने के लिए। मैं अपेक्षा करूंगा कि इलेक्शन कमीशन इसका संज्ञान लेगा और तुरंत खड़गे साहब को नोटिस जारी करेगा। आने वाले दिनों में महाराष्ट्र और झारखंड की जनता उनके इस बयान का ठीक जवाब देगी। कल तक जो मोहब्बत की दुकान की बात करते थे वहां से यह ज़हरीला सामान बेच रहे हैं, वहां से हिंसा का सामान बेच रहे हैं। यह भाषा राजनीति में ठीक नहीं है किसी भी राजनीतिक संदर्भ में इस प्रकार की भाषा को कोई महत्व नहीं ।


#RPSingh #MallikarjunKharge #public #BJP #Congress #RSS #mohabbatkidukan