¡Sorpréndeme!

Delhi में Fog के चलते कई trains हुई late, platform पर घंटों से अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री

2024-11-18 4 Dailymotion

दिल्ली: दिल्ली में धुंध की स्थिति बेहद खराब हो गई है, जिसका असर चारों तरफ दिखाई दे रहा है। निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भी जबरदस्त धुंध देखी जा रही है, जहां रेलवे ट्रैक पर प्रदूषण के साथ धुंध ने विजिबिलिटी कम कर दी है। इस कारण कई ट्रेनें लेट हो रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है की वो काफी देर से अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक ट्रेन नहीं आई है ।

#Fog #DelhiFog #Trainsgotdelayed #Passengers #Trainslate