राजस्थान – उदयपुर में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज उदयपुर के दौरे पर थे। वो सबसे पहले मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के दिवंगत सदस्य महेन्द्र सिंह मेवाड के घर गये और उन्होंने महेन्द्र सिंह मेवाड को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को ढांढस बंधाया। इसके बाद पत्रकार वार्ता में गजेन्द्र सिंह शेखावत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे को लेकर कहा कि यह नारा नहीं एक विचार है। भारत का पिछला 1500 साल पुराना नक्शा उठाकर देख लीजिए। जहां-जहां बंटे हैं, वहां हम कटते गए इसलिए हम नहीं बंटे, संगठित रहें। शेखावत ने कहा भारत की गंगा-जमुनी संस्कृति में अगर हम बंटे तो निश्चित रूप से बंटेंगे भी और कटेंगे भी। शेखावत ने कहा कि इसमें कहीं कोई हिंदू-मुस्लिम विषय नहीं है। भारत के इतिहास के दृष्टिकोण से देखें तो जिस क्षेत्र में भारत में हिन्दू जनसंख्या कम हुई है वो हिस्सा भारत से कटा है। चाहे अफगानिस्तान हो या पाकिस्तान बाद में कश्मीर में भी अलगाव की राजनीति करने की कोशिश की गई थी।
#GajendraSinghShekhawat #YOGI #UDAIPUR #PAK #AFGANISTAN