¡Sorpréndeme!

Nalanda Medical College Hospital से मृतक की आंख गायब होने के मामले में आमने सामने आए RJD-JDU

2024-11-17 0 Dailymotion

पटना: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसकी आंख गायब होने पर विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवालों पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जो घटना हुई है वह दुखद है, दर्दनाक है। अस्पताल प्रशासन ने इसको गंभीरता से लिया है। अधीक्षक ने कमेटी बनाई है, 12 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है और जो जिम्मेदार होंगे उन पर कार्रवाई होगी। पुलिस इस मामले का अनुसंधान करेगी, जो गुनहगार होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। तेजस्वी यादव जी सरकारी स्वास्थ्य महकमा नेस्तनाबूद हो चुका है, तो आपके घर में कोई बीमार पड़ता है तो इंदिरा गांधी आयुर्वेद संस्थान क्यों जान जाते हैं? वह भी सरकारी संस्थान है। साथ ही साथ लोगों को स्मरण है जनता के लिए आप नहीं थे। आप खास के लिए होते थे। आपके भाई स्वास्थ्य मंत्री थे घर में एंबुलेंस लगवा लिया था और सरकारी साधन का दुरुपयोग किया था। इसलिए आपको कम से कम ऐसे सवाल पर बोलने की पात्रता नहीं है।