¡Sorpréndeme!

PM Modi द्वारा शुरू की गई PM-YASASVI Scholarship के बारे में पूरी जानकारी

2024-11-18 0 Dailymotion

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना जिसका पूरा नाम PM YOUNG ACHIEVERS SCHOLARSHIP AWARD SCHEME FOR VIBRANT INDIA FOR OBCs AND OTHERS (PM –YASASVI) है। यह MINISTRY OF SOCIAL JUSTICE & EMPOWERMENT यानि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चलाई गई एक योजना है। इसमें भारत सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EBC) और घूमंतू जनजातियों(DNT) के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सहायता देती है. इस योजना का उद्देश्य ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी समुदाय से संबंधित विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए पूरी आर्थिक सहायता देकर उन समुदायों के बीच उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना है. यह योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा तय किए गए सभी संस्थानों में चल रही है. एक बार छात्रवृत्ति मिलने के बाद ये छात्र के शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर पढ़ाई कोर्स पूरा होने तक जारी रहती है. विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और इसको रिन्यू कराने के लिए हर साल आवेदन करना होता है.

#PMYASASVI #OBC #EBC #DNT #SOCIALJUSTICE #STUDENTS