¡Sorpréndeme!

ओढव में मनपा की सीएनसीडी टीम. पुलिस पर हमला

2024-11-15 64 Dailymotion

अहमदाबाद. ओढव में हाईवे रोड पर मवेशियों की पकड़ने गई महानगरपालिका की पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) तथा पुलिस की टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। महानगरपालिका के अनुसार ओढव में हाइवे पर भटकते पशुओं की सूचना पर मनपा की टीम गुरुवार शाम को मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान टीम वहां मवेशी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी तभी रितेश रबारी और अमित रबारी तथा अन्य दो व्यक्ति वहां पहुंच गए। आरोप है कि इन चारों लोगों ने वहां ड्यूटी कर रहे मनपा व पुलिस कर्मियों से अपशब्द बोलने शुरू कर दिए। आरोप है कि उस समय पुलिस उप निरीक्षक से हाथापाई की गई और कपड़े फाड़ दिए।