नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज कार्तिक पूर्णिमा का पावन अवसर है, देव दीपावली मनाई जा रही है। मैं इस पर्व पर देशभर के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। आज गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व भी है। मैं इस अवसर पर भारत के लोगों, विशेषकर दुनिया भर में फैले सिख भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं।
#KartikPurnima #DevDeepavali #GuruNanak555thPrakashParv #PMModiGreetings #FestivalOfLights