¡Sorpréndeme!

अपनी फिटनेस और Border Gavaskar Trophy पर Shardul Thakur ने कही बड़ी बात

2024-11-15 12 Dailymotion

दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने अपनी इंजरी के बारे में कहा कि मैं अभी सर्जरी से लौटा हूं, इसलिए जाहिर है, मैं इस समय टीम में नहीं हूं। लेकिन मेरी फिटनेस में काफी सुधार हुआ है, और ऑस्ट्रेलिया दौरा लंबा है, इसलिए इसका हिस्सा बनने का हमेशा मौका रहता है। आगे बहुत क्रिकेट है, इसलिए मुझे यकीन है कि अवसर मिलेगा। अभी मेरा ध्यान पूरी तरह से अपनी फिटनेस सुधारने और अपनी गेंदबाजी को बेहतर बनाने पर है। मैं अपने लिए हमेशा मैदान पर 100% देने का लक्ष्य रखता हूं।

#shardulthakur #shardulthakurinjury #indiancricketteam #shardulthakurfitness #bordergavaskartrophy