¡Sorpréndeme!

संविधान का अपमान करना बंद करें राहुल गांधी – मेघवाल

2024-11-15 9 Dailymotion

राजस्थान – बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल लगातार संविधान का अपमान कर रहे हैं। संविधान कोई लहराने की चीज नहीं है। राहुल गांधी के पीएम मोदी के संविधान ना पढ़ने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वे खुद नहीं जानते संविधान में कितने चैप्टर और कितने आर्टिकल हैं। उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि वो देश का और संविधान का अपमान बंद करें। उन्होंने सरकार गिरने के मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर उन्होंने कहा कि खड़गे जी ने पहले भी कहा था कि सरकार नहीं चलेगी इसलिए उनकी बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।

#RAHULGANDHI #MEGHWAL #PMMODI #KHARGE #CONSTITUTION