¡Sorpréndeme!

Hussain Dalwai के RSS को आतंकी संगठन बताए जाने पर शाइना एनसी ने किया पलटवार

2024-11-15 13 Dailymotion

मुंबई: कांग्रेस नेता हुसैन दलवई द्वारा आरएसएस को आतंकवादी संगठन बताए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना की प्रत्याशी शाइना एनसी ने कहा कि हुसैन दलवई और कांग्रेस को पहले समझना चाहिए कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्या है। जब आप भगवा आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो क्या ये आतंक का रंग होता है। जब आप हाफिज सईद को हाफिज सईद जी बोलते हैं और जब दाऊद इब्राहिम को भगाते हैं विदेश तो क्या ये आतंक की रूपरेखा है या नहीं। और जब आप याकूब मेमन के लिए दया याचिका दायर करते हैं, जब आप सुप्रीम कोर्ट जाते हैं कि अफजल को फांसी न हो क्या ये एक विजन प्लान है आतंकवादी के लिए। कांग्रेस पार्टी और हुसैन दलवई सिर्फ अफवाहें फैलाते हैं और झूठे नेरेटिव गढ़ते हैं।

#shainanc #congress #rss #hussaindalwai #shivsena #maharashtraelection