¡Sorpréndeme!

'J-से जमकर, M- से मलाई और दूसरे M से मारो, मतलब जमकर मलाई मारो : Rajnath Singh

2024-11-15 18 Dailymotion

महागामा, झारखंड: झारखंड के महागामा विधानसभा क्षेत्र चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ईडी गठबंधन पर निशाना साधा उन्होंने कहा, "इंडी गठबंधन में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल भी शामिल है। कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, आरजेडी पर चारा घोटाले का आरोप है और जहां तक झारखंड मुक्ति मोर्चा का सवाल है, तो इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। मैं कहूंगा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की हालत 'जे-से जमकर, एम- से मलाई और दूसरे एम से मारो, मतलब जमकर मलाई मारो। वहीं कांग्रेस की हालात दिन ब दिन पतली होती जा रही है जिसके गले कांग्रेस पड़ गई तो मान लो उनका बंटा धार होना ही होना है।"

#Jharkhand #RajnathSingh #Mahagama #Election #Congress #RJD #IndiAlliance #BJP #JMM #JharkhandElection