बिहार: गया में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए भीड़ उमड़ती दिखी। गया के फल्गु नदी में श्रद्धालु सुबह से स्नान पूजा भगवान भास्कर को ध्यान लगने के साथ विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ दिखी। इस मौके पर श्री विष्णुपद प्रबंधन समिति के सदस्य मणिलाल बारिक ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालु मगध क्षेत्र से हजारों की संख्या में विष्णुपद मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा के महत्व है कि आज के दिन भगवान विष्णु और तुलसी जी का दर्शन करने से पूरे कार्तिक माह का फल मिलता है।
#kartikpurnima #kartikpurnimanews #gaya #bihar #biharnews #gayanews #ians